पालघर ; विरार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक पुरुष यात्री को उसका लाखों रुपये वापस लौटाया। आरपीएफ जवानों ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर यात्रियों का दिल जीत लिया।
बताया गया है कि 17 जून को कांस्टेबल प्रेमसिंह गुर्जर ने समय 20.30 बजे विरार कारशेड साउथ गेट परआयी गाड़ी को चेक करने पर बैग उसमें 50-50 हजार रु. के दो साइन किये हुए चेक, कैश 10,000 रु.व कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मिले,जिसमे उसको मोबाइल फोन कर आरपीएफ कार्यालय में बुलाकर बैग में 50-50 हजार रु. के दो साइन किये हुए चेक,कैश 10,000 रु.कुल कीमत रु 110,000 उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा सत्यापन पश्चात यात्री श्याम शंकर परोव को सही सलामत सुपुर्द किया गया। आरपीएफ जवानों की ईमानदारी को देखते हुए परोव ने उनका आभार जताया।
