पालघर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत,मामला दर्ज

by | Jun 17, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, सतीवली में दोपहिया वाहन पर जा रहे दो भाइयों की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
इस हादसे में मृतक दो भाइयों की पहचान संतोष अग्रे (43) और सतीश अग्रे (32) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह न्यूज जरूर पढे