पालघर : एटीएम से पैसे निकालने के बहाने करते थे अकाउंट खाली,2 शातिर ठग गिरफ्तार

by | Jun 16, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; मीरा-भायंदर, वसई-विरार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में एटीएम केंद्रों से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड में हेराफेरी करने में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश कर गिरफ़्तार करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार अपराध शाखा-3, विरार की पुलिस टीम ने विभिन्न अपराधों की समानांतर जांच करते हुए व प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी दीपक उर्फ ​​विक्रांत शुक्ला ( 20) व) शिखर कुमार मिश्रा ( 21) को यूपी के धानिवबाग से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इनके पास से विभिन्न बैंकों के 34 एटीएम कार्ड एवं एक्टिवा 50 हजार रुपए ज़ब्त किया गया।
साथ ही जांच से पता चला है कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के बस्ती, सुल्तानपुर और गोंडा जिलों में इसी तरह के अपराध किए थे। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती गोंडा में विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, गोली मारने, लूटपाट, अवैध हथियार रखने, धोखाधड़ी और चोरी के 12 मामले दर्ज हैं।

यह न्यूज जरूर पढे