पालघर : जिले में जिला प्रशासन द्वारा उर्वरकों की बिक्री में हेराफेरी के आरोप में दो कृषि सेवा केंद्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिया हैं।
पालघर के जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि इन 2 केंद्रों के अलावा 11 ऐसे केंद्रों को कथित अनियमितताओं के मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
साथ ही गुरसाल ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी की लगातार कई शिकायतें मिल रही थीं, उसके आधार पर जिला प्रशासन ने यहां उन सभी कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जो किसानों को उर्वरक बेचते हैं। जिसमे दो केंद्र उर्वरकों की बिक्री में हेराफेरी में लिप्त पाए गए,उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
