पालघर : यूट्यूब वीडियो देखकर वारदात को दिया अंजाम,10 लाख की घरफोडी,गिरफ्तार

by | Jun 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में एक घर में सेंध लगाकर 9.75 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी दिलशाद फैयाज शेख ने पांच जून को पालघर जिले के अचोले थाना क्षेत्र के एक घर में तोड़फोड़ की और 9.75 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चुरा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं सहित विभिन्न सुरागों के आधार पर अपनी टीमों को गुजरात और उत्तर प्रदेश भेजा गया था. आखिर में पुलिस को सफलता हाथ लगी आरोपी को 11 जून को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और उसके पास से चोरी की गई नकदी और आभूषण बरामद किए गए . पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे घर में चोरी के बारे में एक यूट्यूब वीडियो से पूरी जानकारी मिली थी.

यह न्यूज जरूर पढे