बोईसर : राजकोब इंडस्ट्रीज कंपनी में लगी भीषण आग,पढ़े पूरी खबर

by | Jun 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर जिले (Palghar District) के बोइसर में एक केमिकल कंपनी (boisar industrial unit chemical company) में भीषण आग लग गई। बोइसर औद्योगिक इकाई की एक रासायनिक कंपनी राजकोब इंडस्ट्रीज में आग लग गई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
दमकल विभाग के सशर्त प्रयास
आग बुधवार दोपहर के करीब लगी। बोइसर औद्योगिक इकाई में प्लॉट नंबर 41 स्थित एक रासायनिक कंपनी राजकोब इंडस्ट्रीज में आग लग गई। दमकल की ओर से आग पर काबू पाने के लिए सशर्त प्रयास किए जा रहे हैं।
आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है
मौके पर दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं. हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब केमिकल कंपनी राजकोब इंडस्ट्रीज में केमिकल का काम चल रहा था. हालांकि फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

https://youtube.com/shorts/1-qsJsfVJH4?feature=share

यह न्यूज जरूर पढे