फांसी लगाकर दे दी जान

by | Jun 14, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


नसीराबाद, रायबरेली! स्थानीय थाना क्षेत्र नसीराबाद के ग्राम भैनापुर मजरे सिसिनी भुवालपुर में एक व्यक्ति ने अनुमानत: फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे जानकर गांव के लोग अवाक् रह गए और परिवार में कोहराम मच गया!
प्राप्त सूचना के अनुसार लल्लू पुत्र जगेसर पासी उम्र लगभग 52वर्ष राजगीरी करता था और शराब का आदी था जिसकी वजह से पारिवारिक कलह बनी रहती थी! आज सबेरे से ही उसने शराब पी रखी थी और गांव में घूम रहा था!
दोपहर लगभग दो बजे के बाद गांव के उत्तर में पहलवान बाबा के स्थान के पास नहर के किनारे जामुन के पेड़ से लटकी हुई उसकी लाश मिली!
मृतक की पत्नी नीशा 45 वर्ष,और दो पुत्र विकास 20 वर्ष और विशाल 17 वर्ष इस दु:खद घटना से परेशान हैं!
सूचना मिलने पर थाने के उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह यादव हमराहियों सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल को बारीकी से जांचकर शव को पेड़ से उतरवाया!
पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया!
थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्यवाही की जायेगी! सभी सम्भावित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जा रहा है!

यह न्यूज जरूर पढे