पंकज सोनकर ने संभाला थानाध्यक्ष डीह का प्रभार

by | Jun 14, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


डीह, रायबरेली! उप निरीक्षक पंकज कुमार सोनकर ने थानाध्यक्ष डीह का पदभार ग्रहण कर लिया है! इसके पूर्व वे इसी जनपद के थाना भदोखर, डलमऊ और मिल एरिया में तैनात रह चुके हैं!सलोन कोतवाली में पुलिस चौकी करहिया के प्रभारी रह चुके पंकज सोनकर को जिले का सर्विलांस प्रभारी बनाया गया था! नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उन्हें स्थानांतरित करके डीह थाने का प्रभार सौंपा है! अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और न्याय प्रिय छवि के लिए चर्चित पंकज सोनकर 2015 बैच के युवा उपनिरीक्षक हैं!कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून और पुलिस में जनता के विश्वास को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी!किसी निर्दोष व्यक्ति को सताया नहीं जा सकेगा! हर व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा! थाना क्षेत्र में अवैध काम नहीं होने पायेगा!अपराधियों की जगह जेल है, उन्हें खुली हवा में सांस लेने का मौका नहीं मिलेगा!सभी को न्याय मिलेगा और जनसहयोग से डीह थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जायेगा!

यह न्यूज जरूर पढे