पालघर : पत्नी की हत्या के आरोप में पति ने 12 साल काटे जेल में,अब हाईकोर्ट ने कहा आप गुन्हेगार नही हो,जानिए क्या है पूरा मामला

by | Jun 14, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

पालघर की जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी,परंतु अब हाई कोर्ट ने निर्णय पलट दिया । पत्नी की हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक व्यक्ति को 12 साल बाद बरी कर दिया गया है. ये मामला पालघर जिले के डहाणू क्षेत्र के एक शख्स पर साल 2010 में अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था.

पालघर की जिला अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस शख्स को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण भोए नाम के शख्स ने अक्टूबर 2010 को पालघर के कासा थाने में डहाणू के सुरेश भगत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे सुरेश भगत ने अपनी पत्नी ललिता भगत की हत्या कर दी. मौके पर सुरेश को खून से लथपथ पड़ी पत्नी की लाश के पास बैठे देखा. पुलिस ने मौके से बांस का एक डंडा भी बरामद किया था.
पूछताछ के बाद आरोपी (सुरेश) ने उन्हें बताया था कि जब वह घर लौटा और दरवाजा खटखटाया, तो उनकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला, जिससे वह खिड़की से घर में घुसे और पत्नी को गहरी नींद में पाया. फिर पत्नी के सिर और पीठ पर वार किया. बाद में अगली सुबह करीब छह बजे पाया कि पत्नी मर चुकी थी.

यह न्यूज जरूर पढे