पालघर ; जिले में एक बस डिपो में 65 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया है। मिले शव का सिर बुरी तरह कुचला हुआ है । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गयी और इसकी वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।उन्होंने बताया कि यहां कांदिवली गांव की रहने वाली महिला का शव रविवार रात करीब 11 बजे वाडा इलाके में राज्य परिवहन के बस डिपो में पाया गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
