पालघर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को डायन होने पर उसका अपमान किया गया। कार्यक्रम में आरोप लगाया गया कि महिला काला जादू कर रही है। महिला की गर्दन पकड़कर उस पर नारियल फेंका गया। इस पूरी घटना से इलाके में कोहराम मच गया है. इसकी शिकायत अब थाने में दर्ज करा दी गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पालघर के वाडा में एक हल्दी समारोह आयोजित किया गया। इस हल्दी कार्यक्रम में एक आदिवासी महिला को डायन घोषित कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। इस मामले के बाद लोगो ने नाराजगी जाहिर की है.
घटना वाडा तालुका के बिरशेती गांव की है। उसी गांव में एक हल्दी समारोह में देवताओं यानी देवदेवी की पारंपरिक पूजा शुरू हो गई. हालांकि भगत की पूजा कर रहे दो युवकों के शरीर में जैसे ही हवा आई, उन्होंने महिला को तंबू के बीच में उठाकर शादी में मौजूद लोगों से भूत-प्रेत वाली इस महिला से सावधान रहने की भी अपील की.
