केंद्र सरकार शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा। केंद्रीय मंत्र ने कहा कि पीएम श्री स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को आगे बढ़ाएगा।