स्कार्पियो का टायर फटने से पांच घायल, एक गम्भीर

by | Jun 9, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


डॉ.कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में सलोन-जायस मार्ग पर तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिससे उस पर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए! सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद में भर्ती कराया।
ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर आशीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में से एक की हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सलोन थाना क्षेत्र के दुबहन गांव निवासी मुन्ना पुत्र इब्राहीम गुरूवार को अमेठी जनपद के निगोहा गांव जा रहे थे, जैसे ही नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन-जायस मार्ग पर अमृती कुआ के पास पहुंचे कि स्कॉर्पियो का टायर फट गया जिससे गाड़ी उलटते-पलटते लगभग पचास मीटर तक चली गयी! गाड़ी पर सवार मो. कौसर 18 वर्ष, मुन्ना 50 वर्ष, मो. इमरान 15 वर्ष, मो. आरिफ 18 वर्ष और चालक मो. आरिफ 40 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर नसीराबाद थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से नसीराबाद सीएचसी पहुंचाया! प्राथमिक उपचार के बाद चालक मो.आरिफ की हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया! चिकित्सक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि सभी घायलों का समुचित उपचार किया गया। मो. आरिफ के सिर में गम्भीर चोट होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे