राज्यसभा चुनाव में पालघर जिले के वसई, नालासोपारा व बोईसर विधायक के वोट महत्वपूर्ण,सभी पार्टियों की टिकी नजरे

by | Jun 9, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले बहुजन विकास आघाडी के मुख्या व विधायक हितेंद्र ठाकुर ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी पार्टी से कोई तकलीफ नहीं है ‘हमारे पार्टी के तीन वोट (वसई,नालासोपारा, बोईसर विधानसभा) उस पार्टी को मिलेंगे, जो पालघर जिले का विकास करेगा । विधायक हितेंद्र ठाकुर ने साफ साफ कहा कि वे परख रहे हैं कि कौन उनके क्षेत्र के विकास में कौन मददगार होगा. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, हम इस आधार पर वोट देंगे कि हमारे काम में कौन हमारा साथ देगा या नहीं.
राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायकों के वोट बेहद निर्णायक होंगे, ऐसे में पालघर जिले के बहुजन विकास अघाड़ी के तीनों विधायकों के वोट महत्वपूर्ण हैं. इसलिए विधायक हितेंद्र ठाकुर के समर्थन पर पूरे राज्य की नजर है.
हितेन्द्र ठाकुर ने मीडिया को बताया कि राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुझसे संपर्क किया है. लेकिन हम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और तीनों विधायकों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे कि किसको समर्थन देना है और किसे वोट देना है. अभी तो 10 तारीख तक का समय है. तब तक अवश्‍य निर्णय ले लेंगे.

यह न्यूज जरूर पढे