पालघर : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया हैं। जिसमे पालघर जिले में बारहवीं कक्षा पास करने वाले छात्रों का परिणाम 91.77 प्रतिशत है। जिले में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल कम हुआ है। इसमें 7.75 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल जिले का रिजल्ट 99.52 फीसदी था।
कुल कितने छात्रों ने दी परीक्षा
पालघर जिले के आठ तालुका के 48 हजार 436 छात्र 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 342 छात्र परीक्षा में भाग नही लिया । इसलिए 48 हजार 94 छात्रों में से 44 हजार 140 छात्र पास हुए हैं। जिले का परिणाम 91.77 प्रतिशत है।
किसने मारी बाजी
साथ ही जिले में कुल 26 हजार 822 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 24 हजार 373 बच्चे पास हुए हैं और उनमें से 90.86 प्रतिशत पास हुए हैं। परीक्षा में कुल 21 हजार 272 छात्राएं बैठी थीं। जिसमें से 19 हजार 767 लड़कियां पास हुई हैं और उनका प्रतिशत 92.92 प्रतिशत है।
कौनसी तालुका रही आगे
साथ ही पालघर जिले के जव्हार तालुका में सबसे ज्यादा यानी 97.32 प्रतिशत और सबसे कम दहानु तालुका में 80.42 प्रतिशत है। जव्हार के बाद मोखाड़ा तालुका के 96. 82 परिणाम और वसई तालुका का 92.92 प्रतिशत है। पिछले साल मोखाड़ा, विक्रमगढ़, जव्हार और पालघर तालुकाओं में 100 प्रतिशत परिणाम आए थे। वसई तालुका का परिणाम 99.23 प्रतिशत रहा।
