रत्नागिरी : हर माह की तरह रत्नागिरी छीपा समाज के मासिक स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत रविवार,5 जून को संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की महाआरती का कार्यक्रम बंशीलाल गेहलोत के निवास स्थल पर रखा गया ।
इस कार्यक्रम में सुरेश परारिया, छगनलाल चौहान, मुकेश परिहार, सतीश परिहार, दिनेश परारिया, दिनेश सोलंकी, अशोक सोलंकी, बंशीलाल गेहलोत, भरत गेहलोत,रेखा परारिया, सीमा बहन, सपना बहन, मीना बहन, पंकु बहन, उर्मीला, शानिया, राधा बहन ने उपस्थिति दर्ज कराई और संत श्री की सामूहिक आरती का लाभ और आशीर्वाद लिया ।
इस कार्यक्रम में अल्पाहार के बाद सामूहिक चर्चा हुई और प्रसाद वितरण के साथ भक्तिमय प्रोग्राम का समापन हुआ ।