पालघर: नालासोपारा के जाने-माने डॉक्टर रोहित विजय बहादुर सिंह (40 वर्षीय) को शनिवार को एक 17 वर्षीय लड़की से उसके क्लिनिक में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।
नाबालिग लड़की ने अपनी मां से क्लिनिक में हुई आपबीती बताई, उसके बाद तुलिंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीमार नाबालिग इलाज के लिए डॉ सिंह के पास गई वहां जांच करने के लिए उसने कपड़े उतारने के लिए कहा और जांच के बहाने उसने छेड़छाड़ की । इस मामले में वसई अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया और पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं ।
