पालघर : अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा माधव भारत वृद्धास्रय पालघर पूर्व पर पीपल के पेड़ लगाकर मनाया गया।जैसा कि संस्था के संस्थापक योगीराज भारत भूषण भारतेंदु पूरे देश में 120 करोड़ पेड़ लगाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे उसी क्रम पेड़ों में देव माने जानेवाले पीपल जो की चौबीस घंटे ऑक्सीजन देता है उनको अधिक से अधिक लगाना है मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री एस एम त्रिपाठी, सुंदरम कालेज पालघर के संस्थापक ने कहा पिछले कई सालों से ऑक्सीजन की परेशानी को देखते हुए पीपल के पेड़ अधिक से अधिक लगाने पर जोर दिया तथा ये भी बताया कि कॉलेज के बच्चों ने “सीड बम” बनाकर रखे हैं बारिश होते ही “सीड बमों” का उपयोग किया जाएगा जिससे बहुत से पेड़ की पैदावार होगा।

योगीराज ने महाराष्ट्र प्रदेश का सबसे हरित जिला पालघर में भी पेड़ों की कटाई पर चिंता जाहिर करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वाहन किया । जैसा जी पालघर जिले से बुलेट ट्रेन,मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे आदि प्रोजेक्ट से बहुत से पेड़ और पर्यावरण पर असर तो पड़ेगा ही जिसके लिए भविष्य में पर्यावरण संतुलन बना रहे हम सभी देश के जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है की अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाय और उन्हें संरक्षित भी किया जाय ।
आज पेड़ को लगाने से पहले उनका पूजन दीपन करके लगाया गया इसी तरह वृक्षारोपण पूरे देश में चलता रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलांतर आर्ट्स दिल्ली, नीता पाडवी (एसीपी पालघर),राहुल दिनेश ठाकरे (स्वावलंबन ग्राम विकास), यूरो इंडिया,विजय शंकर पांडेय(टीम इंस्पायर केअर),शारदा त्रिपाठी,सुंदरम बुक्स,हिंदुस्तान बैटरी, अल्बेडो,आस्था हॉस्पिटल मनोर, पी टू एच सलूशन, एम बी एजूकेशन, एफ एम गोल्ड , डा निलेश पाटिल,प्रदीप पिंपले (संस्थापक श्रम प्रतिष्ठान), इंदू बाला पांडेय,प्रमोद उपाध्याय,बृजेश मिश्र तरती आदि ने योगदान और प्रोत्साहन दिया।
