डॉ. कामता नाथ सिंह
परशदेपुर, रायबरेली!डीह थाने की परशदेपुर चौकी क्षेत्र में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे युवक की डाल टूटने से गिरकर मौत हो गई!आज रविवार को डीह थाने की परशदेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पूरे अड़ारू मजरे अटावां में यह घटना उस समय घटी जब उक्त गांव का निवासी रामखेलावन का पुत्र जितेन्द्र कुमार अपने भाई अजीत के साथ पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था!अचानक आम के पेड़ की डाल टूट गई और जितेन्द्र नीचे गिर गया! उसके मुंह व नाक से खून निकलने लगा। नीचे उसका पिता रामखेलावन आम बीन रहा था।
आनन-फानन में परिजन उसे सलोन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।