ताहिरा बनी गीता,प्रेमी के साथ लिये सात फेरे

by | Jun 5, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


डॉ. कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली! जी हां, अपना प्यार पाने के लिये वह ताहिरा से गीता बन गई, उसने बाका़यदा इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया और अपने प्रेमी के संग सात फेरे लेकर ससुराल चली गई!
सलोन थाना क्षेत्र के बगहा गांव का रहने वाला रवि पासी परदेस में रहकर रोजी रोटी कमाता था! लाक डाउन लग जाने के कारण वह 2 साल से घर में रहने लगा था इसी दौरान गांव की ही रहने वाली मुस्लिम लड़की ताहिरा से उसका प्रेम संबंध हो गया! अलग धर्म से संबंधित होने के कारण दोनों के एक होने में बाधा हो रही थी किंतु लगभग 2 माह पहले दोनों लखनऊ भाग गए और पति-पत्नी की तरह रहने लगे! लगभग 1 सप्ताह पहले परिजनों के दबाव में आकर रवि उसे लखनऊ में ही छोड़कर गांव लौट आया! कई दिन के इंतजार के बाद भी जब रवि वापस लखनऊ नहीं आया तो ताहिरा भी गांव आ गई! जब उसने रवि के साथ रहना चाहा तो धर्म का हवाला देकर उसे टरकाया जाने लगा इस पर ताहिरा सलोन कोतवाली पहुंच गई और अपने को रवि की पत्नी बता कर ससुराल जाने की जिद पर अड़ गई! पुलिस ने रवि को बुलाया तो साथ में आए परिजनों ने अलग संप्रदाय होने के कारण उसे साथ रखने से मना कर दिया! इस पर ताहिरा ने पहल की और उसने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया! उसका नाम गीता रखा गया और तहसील तथा थाना कोतवाली के संयुक्त परिसर में स्थित मन्दिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए!
इसे स्वीकार करते हुए रवि के परिजन उसे हंसी खुशी से अपने साथ ले गए! आखिरकार धर्म-संप्रदाय की दीवार गिराते हुए ताहिरा ने अपना प्यार पा ही लिया!

यह न्यूज जरूर पढे