उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आठ मजदूरों की मौत की खबर सामने आयी है. वहीं, इस घटना में काफी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं. इस वक्त राहत और बचाव कार्य जारी है.हापुड़ जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है. वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।