पालघर : राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ एवं वन धन विकास केंद्र-सोनाले के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भव्य ‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर” में सैकड़ो मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवाईया एवं नेत्र परीक्षण के बाद नेत्र रोगियों को मुफ्त चश्मे भी वितरण किये गए।

इस शिविर में कुशल चिकित्सक डॉ स्वप्निल शिन्दे, डॉ शीतल मेहता,डॉ मनोज पाटिल, डॉ गौतम पटेल एवं भक्ति वेदांत हॉस्पिटल की टीम की मौजूदगी में जरूरत मन्दों का उचित उपचार एवं साथ साथ स्वाथ्य सम्बन्धी सलाह भी दी गयी। शिविर के लाभार्थी मरीजों को निशुल्क दवाई की व्यवस्था हिंदू युवा वाहिनी पालघर जिला के माध्यम से किया गया ।

नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क चश्मे की व्यवस्था एवं शिविर में कार्यरत सभी चिकित्सको व संघ के समस्त कार्यकर्ताओ के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था “राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ” द्वारा की गई।

शिविर में व्यवस्था के संचालन में राष्ट्रीय हिन्दू संघ की महिला प्रखंड जिलाध्यक्ष तुलसी छीपा, प्रभारी प्रदन्या लोकरे,संगीता जयसवाल,बबिता यादव ,सुस्मिता भोई, सुनीता सकपाल व रोहित सिंह का विशेष सहयोग रहा ।
इस मौके पर “राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ” के जिलाध्यक्ष ललित माली ,अमित कुमार सिंह,शिवसंकर तिवारी,रमेश मालवी,हिम्मत सिंह,मनीष श्रीवास्तव,यजुवेंद्र सावे, राजेश कुमार वर्मा,विनोद पोद्दार,परेश भरवाड़,पप्पू सिंह ,विजय राजपूत,भावेश मोरे,संजय ठाकुर एवं अभिनंदन खड़ंगले आदि उपस्थित रहे।

लाभार्थी ग्रामवासियों ने इस अतुल्नीय सेवा कार्य की सराहना करते हुए शिविर में उपस्थित समस्त चिकित्सको एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के पालघर जिला अध्यक्ष ललित माली व वन धन विकास केंद्र (सोनाले) के समीर घुले एवं सहयोगियों को भगवा गमछे से सम्मानित किया।
