कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली! मुखबिर खास की सूचना पर थाना सलोन की पुलिस टीम ने आज 29 मई को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया!
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सलोन संजय त्यागी, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पासवान और उपनिरीक्षक सुमित श्योरान ने हमराही आरक्षीगणों के साथ दोनों अभियुक्तों को थाना स्थानीय के गांव राजापुर चकबीवी में स्थित दिनेश सिंह के ईंट भट्ठे के पास से पकड़ा!
अभियुक्तगण सुनील यादव पुत्र स्व. राम सुमेर निवासी गुन्नु का पुरवा मजरे ममुनी थाना सलोन और रवि कुमार पुत्र जीवनलाल निवासी रसूलपुर थाना सलोन को निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र तथा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार करके थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराधसंख्या-231/2022 धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इनमें से अभियुक्त रवि कुमार ने अवैध शस्त्र सहित अपना फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था!
अभियुक्तों के पास से 03 अदद नाजायज देशी तमंचा अर्ध्दनिर्मित,02 अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर ,01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा
03 अदद मिस कारतूस 12 बोर और शस्त्र बनाने का उपकरण निहाई,लोहे की प्लेट,गैस सिलेण्डर,मय बर्नर,आरी,हथौडी (एक बडी एक छोटी), संडशी छोटी बडी तीन अदद, रेती,प्लास,छैनी आदि बरामद हुआ।