पालघर : विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा के संत नगर इलाके में बीती रात को एक फ़र्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में आठ से दस दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग शुक्रवार की आधी रात के करीब लगी। दुकान में फर्नीचर और सूती गद्दे होने से के कारण आग ने रफ़्तार पकड़ ली। जिसमें कई दुकाने जलकर खाक हो गईं। आग लगने से इलाके मे हड़कंप मच गया।
वसई विरार मनपा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। आग बुझाने के लिए कुल 30 जवान और चार पानी के गाड़ियाँ मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके तुरंत बाद कूलिंग ऑपरेशन का काम भी शुरू कर दिया गया। दमकल विभाग के मुताबिक पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि दुकान में कोई मजदूर या कारीगर नहीं था। लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस दौरान दमकल की कोशिशों से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
वसई विरार शहर मनपा के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष प्रशांत राउत ने कहा कि आग में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, भारी मात्रा में फर्नीचर जल कर राख हो गया है। इस गोदाम में घरेलू साज-सज्जा के सामान थे ।
