बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है कि लद्दाख के तुर्तुक सेक्टर में एक वाहन दुर्घटना में अब तक भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई, अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं, गंभीर रूप से घायलों को वायुसेना द्वारा पश्चिमी कमान स्थानांतरित किया जा रहा है। इस वाहन दुर्घटना में 7 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं, और अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खबर के अनुसार, लद्दाख के तुतुर्क इलाके में श्योक नदी में सेना के जवानों को ले रहा वाहन गिर जाने से 7 जवानों की मौके पर ही शहीद हो गए और जख्मी 19 में से कईयों की दशा नाजुक बताई जा रही है। सेना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे 26 जवानों का एक दल ट्रक में सवार होकर परतापुर स्थित ट्रांजित कैंप से आगे जा रहे थे। हनीफ सेक्टर की ओर जा रहा ट्रक जब थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर पहुंचा तो अचानक ट्रक चालक से असंतुलित होकर सड़क से करीब 50 से 60 नीचे श्योक नदी में फिसल कर गिर गया।