भुसावल-बोईसर रूट की राज्य परिवहन बोर्ड की एसटी बस पालघर के वाघोबा घाट के पास में पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को पालघर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस रात्रि बस सेवा के यात्रियों के मुताबिक पालघर से पहले वागोबा घाट पर सुबह करीब छह बजे बस पलटी हो गई. यात्रियों ने कंडक्टर को बताया भी कि ड्राइवर नशे में था। वो बस चलाने की स्थिति में नही था। हालांकि, कंडक्टर ने लोगो की एक नहीं सुनी और आखिर हादसा हुआ ।
