पालघर में एक महिला सहकर्मी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मीरा-भायंदर,वसई-विरार आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और महिला कांस्टेबल, दोनों की उम्र 28 साल है, दोनों पालघर जिले के एक ही पुलिस स्टेशन में तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे प्रेम कर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई मौकों पर बलात्कार किया लेकिन शादी करने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पर अब तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है ।
