पालघर ; विरार में एक महिला बारबाला ने बुर्के की आड़ में नकली बंदूक को हथियार बनाकर ज्वेलर्स की दुकान में लूट की कोशिश की. हालांकि दुकानदार ने होशियारी दिखाते हुए महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है।
जानकारी के अनुसार देवनारायण ग्लोबल सिटी, विरार वेस्ट में एक ज्वैलर्स की दुकान में मंगलवार को दोपहर एक बजे दुकान पर बुरका पहनकर महिला आभूषण खरीदने आई थी। उस समय देवलाल गुर्जर दुकान में अकेला था। तभी महिला ने अपने बुर्के में छिपाई हुई बंदूक निकाली दुकानदार को धमकाया। पर गुर्जर ने महिला को किसी बहाने से पकड़ लिया। इसके बाद उसे पीटा गया और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस तरह लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला बार बाला है और मीरा रोड के एक बार में काम करती है। उसके खिलाफ अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अर्नाळा सागरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू माने ने कहा वह जो नकली बंदूक लाई थी वह सिगरेट लाइटर थी ,हालांकि महिला आरोपी को गिरफ्तार कर ,उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
