दहला अमेरिका ; एक 18 वर्षीय हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 18 छात्र व 3 टीचर को उतारा मौत के घाट

by | May 25, 2022 | देश/विदेश

अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग की बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को दक्षिणी टेक्सास के प्राइमरी स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें वहां पढ़ रहे 18 स्टूडेंट्स और 3 टीचर मारे गए.
इस घटना में 18 वर्षीय हमलावर भी मारा गया. घटना के बाद से पूरे अमेरिका में शोक छाया हुआ है.
प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Greg Abbott) ने मीडिया को बताया कि इस मास शूटिंग में 18 स्टूडेंट्स और 3 टीचर मारे गए. इस घटना में संदिग्ध हमलावर की पहचान 18 वर्षीय सल्वाडोर रामोस (Salvador Ramos) के रूप में हुई है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी भी मौत हो गई.

यह न्यूज जरूर पढे