के.एन.सिंह
सलोन, रायबरेली। नगर सलोन के राधा नगर पेट्रोल पंप के समीप टाइम्स कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हाईटेक शिक्षा से अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। हिंदी के साथ अंग्रेजी शिक्षा का बचपन से ज्ञान होने के कारण बच्चे प्रतिस्पर्धा में प्रथम आ रहे हैं। टाइम्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के एमडी अनीस अहमद ने बताया कि संस्था से जुड़े छात्र सच्चिदानंद का उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इन्स्पेक्टर, रणंजय सिंह का उत्तर प्रदेश पुलिस में कान्स्टेबल चयनित होने, पल्लवी मौर्य एवं आस्था अग्रहरी का ओ लेवल में पास होने तथा सीसीसी में अन्य छात्र छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सराहे गए।
संस्था द्वारा सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के नवनियुक्त शिक्षक मोहम्मद इमरान खान, रिटायर्ड शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, नगर पंचायत सलोन के युवा नेता इरफान सिद्दीकी, सभासद दल के नेता इसरार हैदर रानू, को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद अली, देवेश सिंह कान्हेय, जयप्रकाश तिवारी, मोहम्मद तैयब खान, शमीम अहमद प्रधानाचार्य, विजय कुमार, अनुज कुमार,अशोक कुमार, दिलशाद राही, अनूप, सतेंद्र, आकाश सिंह, शाहबाज हुसैन, फराज मेवाती समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य शमीम अहमद द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह एवं पूनम तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।