भूपेन्द्र परमार | हेडलाइंस18
सिरोही : पिण्डवाड़ा तहसील के निकटवर्ती गांव शिवगढ़ लाज में शनिवार को संघर्ष समिति अध्यक्ष धनाराम मीणा, संरक्षक मदन सिंह डाबी एवं उपाध्यक्ष दशरथ सिंह चारण, अशोक सेन, मंछाराम मीणा की उपस्थिति मे बैठक आयोजित की गई, जिसमे ग्रामीणों द्वारा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार कर ग्रामीणों ने संघर्ष समिति का पुरजोर समर्थन किया ।
बैठक मे अध्यक्ष धनाराम मीणा ने कहा कि पिण्डवाड़ा तहसील टीएसपी हो की, मांग को लेकर आज तक किए गये सभी प्रयास व कार्यो से ग्रामीणों को अवगत कराया और साथ ही उन्होंने बताया कि टि एस पी हमारा हक है और हक के लिए आवश्यकता हुई तो कानून का सहारा लेना पडेगा तो वो भी लेंगे,लेकिन हम हमारा हक लेकर रहेंगे, उपाध्यक्ष दशरथ सिंह चारण ने कहा की आबु पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जनजाती आरक्षित होने के बावजूद भी कुछ क्षेत्र को टिएसपी मे शामिल होने से वंचित रखा गया, जबकि देखा जाए तो सरकार के सभी नियमो की पालना के अधिन भी ये क्षेत्र टीएसपी मे शामिल होने मे आ रहा है लेकिन फिर भी पिण्डवाड़ा तहसील के कुछ ग्राम पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र को टीएसपी से वंचित रखकर यहा की जनता के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। संरक्षक मदन सिंह डाबी ने कहा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पिण्डवाड़ा तहसील संपूर्ण टीएसपी मे नही होता,आगामी समय मे आने वाले चुनावो के बहिष्कार के साथ और मजबूती के साथ हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ।
अंत मे टीएसपी संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनाराम मीणा ने शिवगढ़ लाज की टीएसपी संघर्ष समिति की घोषणा की गई जिसमें चेलाराम देवासी को अध्यक्ष चुना गया, साथ ही श्रवण कुमार, प्रफुल सिंह, प्रभात मीणा को उपाध्यक्ष, अर्जुन देवासी को सचिव, दलाराम को सह सचिव एवं चन्दन सिंह इंदा, भावेश वैष्णव ,चन्दन सिंह बारड़ को मंत्री , मगन राजपुरोहित को कोषाध्यक्ष, बलवन्त देवासी को प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।
इस बैठक में टीएसपी संघर्ष समिति के सदस्य जगाराम देवासी, जुसाराम सरपंच प्रतिनिधि, अर्जुन देवासी, सुरेंद्र सिंह बारड, किशोर वैष्णव, आनन्द सिंह, रामाराम मीणा, रतन देवासी, बलवन्त देवासी आदि संघर्ष समिति के कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे |