पालघर : मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर 12,000 लीटर अनफ़िल्टर्ड मूंगफली के तेल से लदा एक टैंकर शनिवार की सुबह पलट गया । इस हादसे के कारण मुंबई की ओर जाने वाला ट्रैफिक जाम हो गया,आसपास के गाँवों के लोगो की की खाद्य तेल भरने के लिए डिब्बे, बर्तन लेकर भीड़ जमा हो गई जिसे कासा पुलिस को भीड़ को हटाने में दिक्कत हुई.
टैंकर वाहन क्रमांक MH04JK0062- चालक विश्वास हनुमंत गलांडे (30) का नियंत्रण अनबैलेंस होने से टैंकर पलटी हो गया । जिससे चालक जख्मी हो गया उसे कासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया है ।
आपको बता दे कि इसके पहले गुरुवार को अहमदाबाद लेन पर दहानू में मेढवन के पास तरल अमोनिया से भरा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एनडीआरएफ, अंधेरी की टीम रिसाव को रोकने के लिए मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया था ।
