सरकारी स्कूल के बच्चों ने लगाया नि:शुल्क प्याऊ

by | May 20, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


के.एन.सिंह
सलोन, रायबरेलीl जहां भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलने को तैयार नहीं हैं वहां बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के स्काउट गाइड के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी अध्यापिका गाइड कैप्टन साधना शर्मा के नेतृत्व में बस स्टेशन सलोन में नि:शुल्क प्याऊ लगाया है!
यह प्याऊ 20 मई से 27 मई 22 तक लगातार चलेगा! ये छोटे-छोटे बच्चे यात्रियों को बसों पर, प्रतीक्षालय में और सड़क पर मनुहार करके पानी पिलाने का कार्य करते हैं।
इस नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने विशिष्ट अतिथि देविका शुक्ला आबकारी इंस्पेक्टर की मौजूदगी में किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्याऊ लगाकर मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है, हम सबको इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए!
साथ ही साथ हमारे आसपास जो पशु-पक्षी प्यासे रह जाते हैं हमें अपने स्तर से उनके लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए!
रोडवेज के एआरएम अक्षय कुमार के प्रतिनिधि उमेश सिंह, शिक्षक सतीश शर्मा ,सुरेश यादव, शीतल मिश्रा, अशफाक जहां, तेजस्वी, सुरेखा तथा बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की संयोजिका जू.हा.स्कूल शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती साधना शर्मा और विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन किया।
इसका संचालन पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।

यह न्यूज जरूर पढे