पालघर : मुंबई- अहमदाबाद हाइवे पर 14,000 लीटर तरल अमोनिया ले जा रहा एक टैंकर गुरुवार सुबह पलट गया . चालक का टैंकर से नियंत्रण खो दिया और एक टेंपो को बैरिकेड्स के पार टक्कर मार दी। इस हादसे से मुंबई और अहमदाबाद दोनों मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया क्योंकि अंधेरी से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम रिसाव को बंद करने के लिए मौके पर पहुंची।
टैंकर अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहा था, तभी मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर मेढ़वन के पास मोड़ में यह हादसा हुआ । टैंकर के पलटने से वाहन से गैस का रिसाव होने लगा।
