पालघर जिले के विरार (पूर्व) के फूलपाड़ा में बुधवार को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर एक एटीएम में सेंध लगाकर करीब 17 लाख रुपये की चोरी कर लूट को अंजाम दिया .
विरार पूर्व के गांधी चौक में एसबीआई के एटीएम को मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगो ने क्षतिग्रस्त पाया तो विरार पुलिस को सूचित किया।
पुलिस इलाके के एटीएम और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एसबीआई के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मशीन में नकदी थी और अंदरूनी सूत्रों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई हैं।
