गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हो गया. हलवद जीआईडीसी में नमक के कारखाने की दीवार गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दीवार का मलबा हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि दबे लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकाला जा सके. यह घटना हलवद की जीआईडीसी में सागर सॉल्ट बनाने वाली कंपनी में नमक बोरी में भरने का काम चल रहा था. उसी वक्त अचानक दीवार गिर गई. हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई.
इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया व पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.