पति ने ही संदेह होने पर की मीना की हत्या

by | May 16, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


कामतानाथ सिंह

नसीराबाद, रायबरेली! नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बभनपुर पूरे भक्तन से गंगा स्नान के लिए दो बच्चों सहित ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गोकना घाट पर गए दंपति में से पति ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी!
शाम को चंद्रपाल सरोज अपनी पत्नी मीना आयु लगभग 28 वर्ष को शौच के बहाने झाड़ियों के पीछे ले गया और उसकी गला घोट कर हत्या कर दी!
थाना ऊंचाहार पुलिस के अनुसार 16 मई को सवेरे सूचना मिली कि एक महिला का शव बरामद हुआ है!
शंका के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतका के पति चंद्रपाल ने बताया कि पत्नी मीना से उसका कई बार झगड़ा हो चुका था और गंगा स्नान पर आने से पहले भी आपस में विवाद हुआ था!
उसे अपनी पत्नी पर संदेह था इसीलिए बहाने से एकांत में लाकर उसकी हत्या कर दी!
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
मृतका के दो बेटे दीपक 8 वर्ष और दिवाकर 5 वर्ष तथा साथ में गई ननद रोशनी 17 वर्ष गांव से गए अन्य के साथ घर वापस आ गए! पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है!

यह न्यूज जरूर पढे