हेडलाइंस18
पब्जी गेम लगातार खासकर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस कातिल गेम की वजह से अब तक कई बच्चे और युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। पालघर में एक 16 वर्षीय युवक निर्माणाधीन इमारत में अपने दोस्त के साथ पब्जी गेम खेल रहा था। इमारत के दूसरे फ्लोर पर गेम खेलते हुए अचानक बड़ा हादसा हो गया। शिरगांव इलाके में रहने वाला शादान मजहर शेख पब्जी खेलते हुए इस कदर खो गया कि उसे यह पता ही नहीं चला कि वह कब दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गया। गेम खेलते-खेलते अचानक शादान का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। फिलहाल उसे पालघर के रिलीफ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक एक 16 साल का शादान शेख पब्जी गेम खेलते हुए इमारत के दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गया। और बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तत्काल एक अस्पताल ले जाया गया। इमारत से नीचे गिरने की वजह से शादान को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज शुरू है।
