नसीराबाद,रायबरेली। खेती की उपज बढ़ाकर किसानों को संपन्न बनाने के लिए कांग्रेस के शासनकाल में छतोह ब्लाक की ग्राम पंचायत बारा के मजरे पूरे डुहिया में राजकीय नलकूप की स्थापना की गई थी! किंतु कुछ दिनों के बाद ही उसकी बोरिंग निष्प्रयोज्य हो गई और आने वाली सरकारों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया!
वर्तमान समय में भी सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा इसी ग्राम पंचायत की ब्लाक प्रमुख भी हैं!
लगभग 8 सालों से राजकीय नलकूप बंद पड़ा है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं!
राजकीय नलकूप संख्या 160SG क्षेत्र के किसानों ने कभी खुशी मनाई थी कि अब उनको सिंचाई का सरकारी साधन मिल गया है और उनके खेतों में भरपूर फसल पैदा होगी जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ उनके अन्य सपने भी पूरे होंगे!
इस क्षेत्र के किसानों के सारे सपने धराशाई हो गए और अब लोग जमीन बेचने पर मजबूर हो गए हैं।
सीता राम, मोहन लाल, राम पियारे, अशोक कुमार, राम दुलारी, भरथरी ,बच्चन लाल श्रीवास्तव व समर बहादुर आदि लगभग दो दर्जन किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र रिबोर करा कर किसानों को पानी मुहैया कराया जाय।
अधिशाषी अभियन्ता ए.के.आजाद ने बताया कि 8 बर्षों से उक्त नलकूप खराब है, बजट आने पर रिबोर कराकर चालू कराने की कोशिश की जायेगी!