राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित 4 मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। 50 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग इतनी भयावह थी कि कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए तो कई लोग रस्सियों के सहारे इमारत से नीचे आते दिखाई दिए। अब सवाल यह उठ रहा है कि इस भीषण अग्निकांड में मारे गए 27 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय था। आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया। कंपनी के मालिकों-हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है और इमारत के मालिक की पहचान मनीष लाकरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी।