पालघर ; जिले की वसई यूनिट 02 ( क्राइम ब्रांच ) की टीम ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है, धोखाधड़ी के मामले में 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर , 08 अपराधों की गुत्थी सुलझाने मे सफलता पाई है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार से जानकारी प्राप्त कर आरोपी संजय राजु सलाट (20), ,भिमाभाई शांतीलाल राठोड (40)व अर्जुन शांतीलाल राठोड (18) को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से ब्रांच टीम ने दर्ज 8 अपराधो की गुत्थी सुलझ गई ।