पालघर ; जिले के वसई तालुका में कुछ दिन पहले एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की लोहे की गेट सिर पर गिरने से उसकी मौत हो गई थी,इस मामले में वसई थाने ने विविसीएमसी कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, वसई पुलिस स्टेशन ने मृतक बच्ची की माँ की शिकायत पर वसई विरार शहर महानगरपालिका कनिष्ठ अभियंता कुणाल पाटिल पर कलम 304 (अ),338,337 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी कुणाल पाटिल ( विविसीएमसी ) द्वारा काम में लापरवाही के चलते राम मंदिर, पापड़ी तालाब स्थित लोहे के गेट के पास खेलते समय गेट सिर पर गिर गया व बच्ची की मौत हो गई थी।
