पालघर में बनेगा हवाईअड्डा,सर्वेक्षण व निर्माण में तेजी लाने के दिये निर्देश

by | May 11, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर बढ़ते लोड और नवी मुंबई हवाई अड्डे के खुलने में हो रही देरी को देखते हुए राज्य सरकार ने लंदन की तर्ज पर पालघर में छोटे विमानों के लिए सैटेलाइट हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए कदम उठाने के संकेत मिल रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को हवाईअड्डा विकास कंपनी को हवाईअड्डे के सर्वेक्षण और निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई। परिवहन मंत्री एड. अनिल परब, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, वित्त के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर, एयरपोर्ट के प्रमुख सचिव वलसा नायर-सिंह, औद्योगिक विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. अंबालगन उपस्थित थे ।

यह न्यूज जरूर पढे