डीह रायबरेली। विकासखंड छतोह की ग्राम पंचायत बारा में स्थित लाल जी डिग्री कॉलेज में आज 215 छात्र, छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डिजिटल सपोर्ट देने के लिए स्मार्टफोन का वितरण भी है। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज लाल जी डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश digishaki द्वारा स्मार्ट फोन वितरण समारोह आयोजित किया गया।
नया कोट बारा के रहने वाले समाजसेवी रवीन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह ने फोन वितरित किए। इस अवसर पर लाल जी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक संजीव सोनकर, उपाध्यक्ष अमित यादव, प्राचार्य डॉ प्रेम चन्द पाण्डेय, दीपक सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार, शिवराम यादव, राम मिलन, आदित्य तिवारी एवम् समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। वादे के मुताबिक सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन की आम जनता में चर्चा हो रही है और युवाओं में प्रसन्नता की लहर देखी गई।