पालघर : बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में विराज अलॉय प्लांट पर यूनियन को लेकर विवाद के चलते बड़ी झड़प हुई है। जानकारी सामने आ रही है कि इस घटना में कई मज़दूए व पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बोईसर में विराज ग्रुप की विराज एलॉय कंपनी में दोपहर में कंपनी प्रबंधन ने मुंबई लेबर यूनियन के कर्मचारियों को कंपनी से जबरन निकाल दिया और कंपनी हितेषी लोगो की मदद से ठेका श्रमिकों को काम पर रखा उन कामगारों व बाउंसरों की मदद से मजदूरों पर हमला किया,झड़प का बीच बीच बचाव करने आये पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया । देखते ही देखने मामला सुलझने की जगह बढ़ता ही चला गया ,स्थिति को ध्यान में देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल विराज कंपनी की ओर कूच कर गया।
