बोईसर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

by | May 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले के बोईसर शहर में भगवान परशुरामजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर बोईसर के युवाओं ने जन्मोत्सव पर शहर के संजय नगर स्थित इच्छापूर्ति श्री राम मंदिर में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा के साथ मनाया . पंडित उज्जल मिश्र के नेर्तुत्व में मनाए गए कार्यक्रम में नीतीश चौधरी ,आयुष पण्डित, अभिषेक शर्मा ,अमूल सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे ।

यह न्यूज जरूर पढे