पहचानी गई नहर में मिली लाश

by | May 4, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


डॉ. कामतानाथ सिंह
नसीराबाद/ रायबरेली! डीह थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के पास नहर में एक व्यक्ति का उतराता हुआ शव मिलने पर अफरा-तफरी मच गई!
सूचना पर पहुंची डीह थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
स्थानीय थाना क्षेत्र के मऊ गांव से पूरे महाबल थाना डीह में दो मई को बारात आई थी जहां से दूल्हे का चाचा छोटे लाल पाल गायब हो गया था! इसकी सूचना भी थाने में दी गई थी! थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि लाश बरामद होने के बाद थाना पुलिस के द्वारा सूचित किए जाने पर परिजन थाने आए और उन्होंने शव की पहचान छोटेलाल पाल के रूप में की!
घर वालों का कहना था कि मृतक छोटेलाल पाल नशेड़ी था और अधिक नशे में होने के कारण संभवत: नहर की पुलिया पर से सरक कर पानी में जा गिरा होगा!
रात होने के कारण बहते बहते घाटमपुर गांव के समीप पहुंच गया होगा! तीसरे दिन जब गांव वालों ने लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी!
पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!

यह न्यूज जरूर पढे