पालघर : जिले के सफाले रेलवे के समीप मंगलवार देर रात मुंबई जाने वाली ट्रेन के सामने खड़े होकर 30 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। दोनों तारापुर के पोफरन निवासी है और सफाले में विधवा के पिता के घर रहने आए थे। पीड़िता ट्रैक के पास स्कूटर पर आई .
पालघर जीआरपी दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सफाले पीएचसी भेज दिया। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और पीड़िता ने अपना फोन सिम कार्ड फेंक दिया था, घटनास्थल पर दोनों के आधार कार्ड भी पटरियों के पास मिले।
