मुंबई : महाराष्ट्र में राज ठाकरे की चेतावनी के बाद से पूरे राज्य में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है. राज्य में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने की खबर सामने आई हैं.
बता दें कि राज ठाकरे ने एक मई को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया था. इस रैली में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो हमारे आदमी जो कुछ भी करेंगे, इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि 4 मई को क्या होगा.
महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के भाषणों की जांच की जा रही है अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सेठ ने कहा, पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रजनीश सेठ ने कहा, लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस जिम्मेदार होंगी किसी को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. उन्होंने कहा, जो भी लॉ एंड ऑर्डर में बाधा उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सेठ ने सभी लोगों से शांति की अपील की. चूंकि सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है, इसलिए उनकी छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं, स्टेट रिजर्व पुलिस बल की 87 कंपनियों होम गार्ड के 30 हजार जवानों को राज्य में तैनात किया गया है.
