राजस्थान : बाड़मेर जिले के “मियां का बाड़ा” रेलवे स्टेशन का नाम हुआ “महेश नगर”,
केंद्रीय मंत्री शेखावत व चौधरी पहुंचे प्रस्ताव लेकर,लोगो ने बिछाए पलक-पावड़े

by | Apr 30, 2022 | राजस्थान

समदड़ी : राजस्थान के जोधपुर संभाग में बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर अब महेश नगर हाल्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन के नामकरण अवसर पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व गांव के पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया।

समदड़ी रेलवे स्टेशन के निकट मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का अब महेश नगर नाम रख दिया गया है। नए नामकरण का प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया गया, जिसे लेकर जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सभी महेश नगर पहुंचे। यहां भव्य सभा का आयोजन किया जिसमें लोगो ने मंत्री,सांसद का पुरजोर स्वागत किया ।

यह न्यूज जरूर पढे